इक्वाडोर में जबरदस्त भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने 6.2 मापी गई तीव्रता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2018

क्विटो। अमेरिकी भगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि इक्वाडोर में गुरूवार की रात भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गयी है। सर्वेक्षण ने कहा है कि स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 12 मिनट पर भूकंप का यह झटका धरातल से 93.5 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया।

ट्वीटर इस्तेमालकर्ताओं के अनुसार भूकंप का यह झटका कई प्रांतों में महसूस किया गया, लेकिन इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय अधिकारियों ने भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी है। इससे पहले 16 अप्रैल 2016 को इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें कम से कम 673 लोग मारे गए थे। 

 

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला