कोरोना के मद्देनजर EC का फैसला, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या 40 से घटाकर 30 की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2020

पटना। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या सीमित करने का फैसला किया है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या को 40 से घटाकर 30 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों के लिये स्टारक प्रचारकों की संख्या को 20 से घटाकर 15 कर दिया गया है। प्रचार के लिए स्टार प्रचारक को अनुमति संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से 48 घंटे पहले लेना होगी। 

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: माकपा ने EC को पत्र लिखा, धन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जताई चिंता 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पिछले दिनों बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की थी। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्टार प्रचारकों की संख्या की बात भी सामने आई थी। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिये 71 सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर थी और इस दौरान 1357 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। प्रथम चरण के लिये 12 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं और प्रथम चरण के लिये मतदान 28 अक्तूबर को होगा।

प्रमुख खबरें

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया