ईडी ने धनशोधन मामले में रॉबर्ट वाड्रा से हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2019

नयी दिल्ली।धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को रॉबर्ट वाड्रा से हिरासत में पूछताछ की मांग की। जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष वाड्रा की हिरासत में पूछताछ की मांग की।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा पर लंदन स्थित 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड में संपत्ति की खरीद में धन शोधन का आरोप है। दिल्ली की अदालत ने 27 मार्च तक उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था।

इसे भी पढ़ें: मुझे शर्मिंदा करने के लिए ED ने जांच विवरण मीडिया को लीक किया: रॉबर्ट वाड्रा

वाड्रा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता के. टी. एस. तुलसी ने उनके खिलाफ सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा कि अदालत द्वारा दी गयी आजादी का उन्होंने गलत इस्तेमाल नहीं किया है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress