By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2024
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के ‘‘चरित्र हनन’’ और उनकी आवाज को कुचलने के लिए कर रहा है।
उन्होंने देश में बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईडी ने जितने मामले दर्ज किए हैं, उनमें से 95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं, लेकिन सजा की दर सिर्फ एक फीसदी है।
इसका मतलब है कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का इस्तेमाल चरित्र हनन और विपक्ष की आवाज को कुचलने के लिए किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में किसानों का विरोध प्रदर्शन सरकार की नीति की समस्या और उसकी मंशा को रेखांकित करता है। पायलट ने कहा, ‘‘सरकार की नीतियों के कारण देश की संपत्ति चुनिंदा लोगों के हाथों में चली गई है।