पुलिस के साथ आईं और सबूत उठाकर ले गईं, I-PAC मामले में ED ने SC से फैसले के जरिए Example सेट करने का किया आग्रह

By अभिनय आकाश | Jan 15, 2026

आईपैक छापेमारी मामले में ममता बनर्जी के खिलाफ दाखिल ईडी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ईडी ने आईपैक में रेड के दौरान ममता बनर्जी पर दखल अंदाजी का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। याचिका में सीएम ममता बनर्जी, राज्य के डीजीपी राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार को पक्षकार बनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि छापेमारी के वक्त सीएम ममता बनर्जी वहां खुद आई और फिर कथित तौर पर महत्वपूर्ण दस्तावेज की फाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अपने साथ ले गई। ईडी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पश्चिम बंगाल में एक चौंकाने वाले पैटर्न का आरोप लगाया, जहां मुख्यमंत्री और शीर्ष पुलिस अधिकारी तलाशी अभियानों के दौरान परिसर में घुस गए और कोयला तस्करी घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत जब्त कर लिए।

इसे भी पढ़ें: I-PAC छापेमारी मामले में ED पहुँची सुप्रीम कोर्ट, बंगाल के DGP राजीव कुमार को निलंबित करने की माँग

ईडी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि तलाशी स्थल पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति और दस्तावेजों को कथित तौर पर हटाए जाने से अधिकारियों पर प्रभाव पड़ा और इससे संघीय जांच एजेंसी की अपने वैधानिक दायित्वों को स्वतंत्र रूप से निर्वहन करने की क्षमता गंभीर रूप से प्रभावित हुई। ईडी ने राज्य प्रशासन द्वारा बार-बार बाधा डाले जाने और असहयोग करने का आरोप लगाया है और एक स्वतंत्र सीबीआई जांच के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया। प्रवर्तन निदेशालय ने इसके पीछे यह तर्क दिया कि राज्य सरकार के हस्तक्षेप को देखते हुए एक तटस्थ केंद्रीय एजेंसी आवश्यक है। 

इसे भी पढ़ें: I-PAC raids: कोई फाइल-दस्तावेज...ED छापामारी मामले में ममता की याचिका HC ने की खारिज

 

शीर्ष अदालत का रुख करने से पहले, ईडी ने 9 जनवरी को कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और बनर्जी के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध किया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने जैन के घर पर छापेमारी के दौरान एजेंसी के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज पुलिस की मदद से ले लिए थे। उच्च न्यायालय ने बुधवार को ईडी की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी। इसने तृणमूल द्वारा उसके डेटा की सुरक्षा के लिए दायर याचिका का भी निस्तारण करते हुए कहा कि ईडी ने अदालत को सूचित किया है कि उसने अपनी छापेमारी के दौरान जैन के कार्यालय और घर से कुछ भी जब्त नहीं किया है। ईडी की ओर से शीर्ष अदालत में याचिका छापेमारी की घटना के बाद दायर की गई, जब एजेंसी ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले में धन शोधन की जांच के तहत कोलकाता में आई-पैक और जैन के परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था। 

प्रमुख खबरें

Indian Army Day परेड में स्वदेशी हथियारों और आधुनिक तकनीक का दमदार प्रदर्शन, Future Ready Force की झलक भी दिखी

बेशर्मी की हद्द है! स्वाति मालीवाल ने अकाल तख्त पर कथित टिप्पणी को लेकर भगवंत मान पर साधा निशाना

Kashi Tamil Sangamam पर PM Modi का बड़ा बयान, बोले- Ek Bharat Shreshtha Bharat की भावना हुई मजबूत

Karnataka Politics: आंतरिक कलह में राज्य की बलि न दें, BJP सांसद की Congress को नसीहत