पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार संदिग्धों से ईडी ने की 5 घंटे पूछताछ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2020

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार कथित सदस्यों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब पांच घंटे पूछताछ की। इन लोगों को हाथरस जाते समय रास्ते में गिरफ्तार किया गया था, जहां 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार हुआ था। लड़की की बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को ईडी को संदिग्धों से पूछताछ करने की इजाजत दे दी थी। 

इसे भी पढ़ें: बार-बार दंगों में नाम फिर भी PFI कैसे बेलगाम, कब होगी कार्रवाई?

अधिकारी ने बताया कि ईडी की टीम ने उनसे हाईवे थाने की अस्थायी जेल में पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान केरल के मलप्पुरम के सिद्दीकी कप्पन, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अतीक-उर-रहमान, बहराइच के मसूद अहमद और रामपुर के आलम के तौर पर हुई है। केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नालिस्ट ने कहा है कि सिद्दीकी कप्पन दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं जो कई मलयालम मीडिया संस्थाओं के लिए काम करते हैं।

प्रमुख खबरें

Bihar: डिप्रेशन में हैं बीजेपी के लोग, तेजस्वी यादव का तंज- फ्लॉप हो चुकी है 400 की फिल्म

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Jharkhand के पूर्व सीएम Hemant Soren की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन, यूपी-उत्तराखंड के सीएम की रही मौजूदगी

Indian Navy ने फिर दिखाई शक्ति, समुंदर में बने देवदूत, कुछ इस तरह हूति विद्रोदियों के चंगुल से छुड़ा लिया ऑयल शिप