पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार संदिग्धों से ईडी ने की 5 घंटे पूछताछ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2020

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार कथित सदस्यों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब पांच घंटे पूछताछ की। इन लोगों को हाथरस जाते समय रास्ते में गिरफ्तार किया गया था, जहां 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार हुआ था। लड़की की बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को ईडी को संदिग्धों से पूछताछ करने की इजाजत दे दी थी। 

इसे भी पढ़ें: बार-बार दंगों में नाम फिर भी PFI कैसे बेलगाम, कब होगी कार्रवाई?

अधिकारी ने बताया कि ईडी की टीम ने उनसे हाईवे थाने की अस्थायी जेल में पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान केरल के मलप्पुरम के सिद्दीकी कप्पन, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अतीक-उर-रहमान, बहराइच के मसूद अहमद और रामपुर के आलम के तौर पर हुई है। केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नालिस्ट ने कहा है कि सिद्दीकी कप्पन दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं जो कई मलयालम मीडिया संस्थाओं के लिए काम करते हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील