ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी ने सोनू सूद से सात घंटे तक पूछताछ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2025

अभिनेता सोनू सूद से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वन एक्स बेट’ से जुड़े धन शोधन मामले में करीब सात घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि सोनू सूद (52) दोपहर करीब 12 बजे अपने विधिक दल के साथ मध्य दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे और शाम सात बजे बाहर निकले। उनसे धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया।

ईडी की जांच ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच ‘वन एक्स बेट’ के संचालन से संबंधित है, जिस पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और कर चोरी का आरोप है। इस ऐप की वेबसाइट के अनुसार यह कुरासाओ में पंजीकृत है और खुद को 18 वर्षों के अनुभव वाला एक वैश्विक ‘बुकमेकर’ बताता है।

यह दुनिया भर में खेल आयोजनों पर सट्टा लगाने की सुविधा देता है और इसकी सेवाएं 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं। ईडी की जांच का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि उक्त ऐप से जुड़े प्रचार-प्रसार में शामिल हस्तियों से कैसे संपर्क किया गया और उन्हें भुगतान कैसे और कहां किया गया।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी