By रेनू तिवारी | Feb 11, 2025
पॉप गायक एड शीरन इन दिनों अपने भारत दौरे का लुत्फ उठा रहे हैं। हाल ही में उन्हें मशहूर भारतीय पार्श्व गायक अरिजीत सिंह के साथ स्कूटर की सवारी का लुत्फ उठाते देखा गया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक ने उन्हें उनके गृहनगर जियागंज (मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल) में स्कूटर की सवारी कराई। दोनों गायकों की स्कूटर की सवारी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एड शीरन ने अपनी सुरक्षा टीम को छोड़कर अरिजीत के साथ स्कूटर और नाव की सवारी का लुत्फ उठाया और इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया।
स्थानीय निवासी यह देखकर हैरान रह गए
पुलिस द्वारा बेंगलुरु में स्ट्रीट शो पर रोक लगाए जाने के बाद एड शीरन अरिजीत सिंह के साथ पश्चिम बंगाल में नजर आए। निवासी यह देखकर हैरान रह गए कि ब्रिटिश गायक बिना किसी सुरक्षा के आराम से घूम रहे थे।
पांच घंटे तक साथ रहे
एड शीरन और अरिजीत सिंह के बीच गहरी दोस्ती है। सितंबर 2024 में लंदन के एक मंच पर साथ गाने के बाद दोनों की दोस्ती और मजबूत हो गई। उस समय दोनों ने एक-दूसरे के हिट गाने गाए। सूत्रों के मुताबिक, एड शीरन ने जियागंज में करीब पांच घंटे बिताए, इस दौरान उन्होंने अरिजीत के साथ स्कूटर और बोट की सवारी की।
इन शहरों में हैं एड शीरन के कॉन्सर्ट
बेंगलुरु में अपने कॉन्सर्ट से पहले एड शीरन ने चर्च स्ट्रीट पर कैजुअल परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि, पुलिस ने बीच में ही उनका शो रोक दिया। इसके बाद उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में शिल्पा राव के साथ जूनियर एनटीआर के तेलुगु गाने 'चुट्टामल्ले' पर परफॉर्म कर सबको चौंका दिया। एड शीरन हैदराबाद और चेन्नई में दो कॉन्सर्ट कर चुके हैं और अब वह 12 फरवरी को शिलांग और 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में परफॉर्म करने वाले हैं।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood