NEET UG Exam Scam । सरकार इस बारे में चिंतित है, Dharmendra Pradhan ने कबूल की NTA में सुधार की बात

By एकता | Jun 16, 2024

नीट यूजी परीक्षा और रिजल्ट में हुई धांधली के बाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) विवादों में घिरा हुआ है। देशभर में एनटीए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। विद्यार्थी नीट यूजी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की जा रही है। इन सब के बीच बिहार के पटना-नालंदा और गुजरात के गोधरा से नीट पेपर लीक होने के संकेत मिले है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन एच खान ने इस बात की जानकारी दी है।


एन एच खान ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, 'हमने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से कुछ सवाल पूछे थे, जो नीट का आयोजन करती है। हमारी टीम को अभी जवाब मिले हैं। हमारे पास कुछ अनुवर्ती सवाल हो सकते हैं। हम अपनी जांच के दौरान प्राप्त कुछ संपर्कों पर काम कर रहे हैं, जो पेपर लीक होने का बहुत संकेत देते हैं।'

 

इसे भी पढ़ें: हमें एक ट्यूटोरियल चलाने में खुशी होगी, EVMs की हैकिंग पर Elon Musk ने जताई चिंता, Rajeev Chandrasekhar ने दी प्रतिक्रिया


बिहार के पटना-नालंदा और गुजरात के गोधरा से नीट पेपर लीक होने के संकेत मिलने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पेपर लीक के आरोपों से इनकार कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं। प्रधान ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट की संस्तुति पर 1,563 अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा का आदेश दिया गया है... दो स्थानों पर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं।'

 

इसे भी पढ़ें: EVM की पारदर्शिता पर Rahul Gandhi ने फिर जताई चिंता, ट्वीट में किया मुंबई की घटना का जिक्र


शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मैं विद्यार्थियों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। एनटीए के बड़े अधिकारी भी दोषी पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। एनटीए में बहुत सुधार की आवश्यकता है। सरकार इस बारे में चिंतित है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी। बता दें, नीट यूजी परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित किया जाना था, लेकिन इसे 10 दिन पहले यानी 4 जून को ही घोषित कर दिया गया।


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी