Delhi सरकार के लिए शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2023

नयी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के स्कूली शिक्षकों को उचित सम्मान दिया है और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने ‘‘अपने कर्तव्यों के बेहतर निर्वहन’’ और शिक्षा के क्षेत्र में ‘‘उत्कृष्ट कार्य’’ करने के लिए 118 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कारों के लिए कुल 17 श्रेणियां थीं। कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि एक शिक्षक और एक छात्र के बीच का बंधन ‘‘एक मां और एक बच्चे के बंधन से भी अधिक पवित्र होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब छात्र सफलता हासिल करते हैं, तो वे अपने शिक्षकों के पैर छूते हैं।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के स्कूलों के लगभग 1,300 छात्रों ने नीट और जेईई परीक्षा में सफलता हासिल की और जब हमने उन छात्रों से बात की, तो उन्होंने केवल अपने शिक्षकों की प्रशंसा की।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य के बजट का 25 प्रतिशत आवंटन शिक्षा विभाग के लिए होता है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर शिक्षा हमें रोजगार के लिए तैयार नहीं करती तो इसका कोई फायदा नहीं है।

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार