बदला वर्ल्ड ऑर्डर, अमेरिका में ग्लोबल लीडर, ग्रैंड वेलकम देख किसने दे दी शहबाज शरीफ को पीएम मोदी से सीखने की नसीहत

By अभिनय आकाश | Jun 21, 2023

अमेरिका की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्यूयॉर्क पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया Qj भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने उनके लिए तालियां बजाईं और उनके पक्ष में नारे लगाए। प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क में ट्विटर के सीईओ एलन मस्क, अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात की। पीएम मोदी की इस यात्रा पर पाकिस्तान और चीन में बेचैनी साफ देखी जा रही है। पाकिस्तानी विश्लेषक ने पाकिस्तान को पीएम मोदी से कूटनीति सीखने की सलाह भी दे डाली है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Bans Holi: पाकिस्तान के विश्विद्यालयों में अब होली नहीं मना सकेंगे छात्र, इस बात का दिया गया हवाला

अमेरिका में मेगा वेलकम, दुनिया ने देखा दम

एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी के होटल पहुंचने तक के कई स्थानों पर लोगों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे तो प्रवासी भारतीयों ने भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए। होटल पहुंचे पीएम मोदी ने वहां बाहर खड़े लोगों को भी निराश नहीं किया जो अक्सर हम देखते हैं कि उनका एक अंदाज है। जो लोग उनका इंतजार करते हैं व उनसे मुलाकात करते हैं और यही हुआ। इसके अलावा पीएम मोदी ने होटल में मुस्लिम समुदाय के लोगों  से मुलाकात की और साथ ही अपने फैन्स को ऑटोग्राफ भी दिया। 

इसे भी पढ़ें: Abhinandan Varthaman Birthday: जब पाकिस्तान को उसके घर में चटाई थी धूल, ऐसे दिया था अभिनंदन वर्धमान ने वीरता का परिचय

शहबाज शरीफ को मिली सीखने की नसीहत

द पाकिस्तान डेली अखबार के संपादक हमजा अजहर ने पीएम मोदी और दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शामिल एलन मस्क के बीच मुलाकात के बाद पाकिस्तान के पीएम को पीएम मोदी से कूटनीति सीखने की सलाह दी है। हमजा ने कहा कि पाकिस्तान को भी पीएम मोदी की नीति का पालन करना चाहिए और उनकी हालिया कूटनीतिक यात्राओं से कूटनीति सीखनी चाहिए। पाकिस्तान को भी साफ्ट पावर बनने की जरूरत है।  

प्रमुख खबरें

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई

उद्योगपति मगनभाई पटेल का HIV पीड़ितों के लिए बड़ा योगदान