पंजाब के फरार आप विधायक पठानमाजरा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी: पुलिस सूत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2025

दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार होने के तीन दिन बाद भी अब तक पकड़ से बाहर हैं।

विधायक ने बृहस्पतिवार को अपने वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू के माध्यम से यहां की एक अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई आठ सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

विधायक के फरार होने के बाद पंजाब पुलिस की ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ (एजीटीएफ) की एक टीम को सनौर विधायक को पकड़ने के लिए तैनात किया गया है। बुधवार को एक गुप्त स्थान से जारी वीडियो संदेश में पठानमाजरा ने हरियाणा में उन्हें गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर गोलीबारी में उनके शामिल होने के पुलिस के दावों को खारिज किया और कहा कि वह इसलिए भागे, क्योंकि उन्हें आशंका थी कि उन्हें ‘‘फर्जी मुठभेड़’’ में मार दिया जाएगा।

पहली बार विधायक बने पठानमाजरा मंगलवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गए थे। पुलिस ने दावा किया कि बलात्कार के मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के करनाल जिले के डबरी गांव में गई पुलिस टीम पर उनके समर्थकों ने गोलियां चलाईं और पथराव किया। उस समय पठानमाजरा अपने एक रिश्तेदार के घर पर थे।

यह मामला जीरकपुर निवासी एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया था। महिला ने आरोप लगाया था कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उनसे संबंध बनाए और बाद में 2021 में शादी कर ली, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा थे।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील