लोकसभा से पहले महाराष्ट्र सीटों पर संशय, NCP और कांग्रेस की बातचीत नहीं हुई पूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2018

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से आठ को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत पूरी नहीं हुई है। इन सीटों में पुणे और अहमदनगर सीट भी शामिल है। कांग्रेस और राकांपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा का सामना करने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें : पवार ने की सोनिया-राहुल की तारीफ, मोदी को कहा- जब निर्दोष मारे जा रहे थे तब...

एक संवाददाता सम्मेलन में पवार ने सुजय विखे पाटिल के बयान को लेकर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अगर उन्हें अहमदनगर सीट से नहीं उतारती है तो, वह किसी अन्य पार्टी के टिकट पर भी चुनाव लड़ सकते हैं। वरिष्ठ एनसीपी नेता ने कहा, ‘चूंकि कांग्रेस और एनसीपी के बीच बातचीत चल रही है, यह टिप्पणी के लिए सही वक्त नहीं है। आठ सीटों पर मामला फंसा हुआ है।, जबकि बाकि 40 सीटों पर बात बन गई है।’

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास