असम में जापानी इंसेफलाइटिस के आठ नए मामले सामने आए, एक और मरीज की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2022

गुवाहाटी, 31 जुलाई। असम में शनिवार को जापानी इंसेफलाइटिस से एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में जुलाई में इस संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 48 पर पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक, असम में जापानी इंसेफलाइटिस के आठ नए मामले आए हैं। इससे राज्य में एक जुलाई से लेकर अब तक कुल 302 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार को असम में जापानी इंसेफलाइटिस से मौत का एकमात्र मामला चिरांग में सामने आया। वहीं, बारपेटा में तीन, जबकि बक्सा, बोंगाईगांव, चराईदेव, मोरीगांव और उदलगुरी में एक-एक मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। असम में शुक्रवार को जापानी इंसेफलाइटिस के सात मामले आए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी। मौजूदा समय में साउथ सलमारा, दीमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग को छोड़कर राज्य के सभी जिले इस संक्रमण से प्रभावित हैं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव