दिवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प के बाद आठ लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2025

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के अब्दुल्ला खान गांव में दिवाली के जश्न के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान साबिर, हुसैन, कादिर, सुहैल, मुकदस, भूरा, कादिर और आजम के तौर पर हुई है। सिंह ने कहा कि गिरफ्तारियां मंगलवार रात को की गईं।

एएसपी ने विनोद कुमार की शिकायत के मुताबिक घटना 21 अक्टूबर को हुई जब कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ गांववालों ने एतराज किया, जिससे तीखी बहस हुई जो जल्द ही हिंसक हो गई, झड़प के दौरान अंकुर और अरविंद नाम के दो लोगों को चोट आईं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी है और फिर कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील