पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शिक्षण संस्थान की छत गिरी, छह बच्चों समेत आठ लोग जिंदा दफन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2025

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक शिक्षण संस्थान की छत गिर जाने के कारण छह बच्चों समेत आठ लोग जिंदा दफन हो गये तथा तीन अन्य घायल हो गये। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार शाम लाहौर के उत्तर-पश्चिम से लगभग 120 किलोमीटर दूर हाफिजाबाद शहर में हुई।

पंजाब आपातकालीन विभाग के बचाव दल 1122 के अनुसार, जब संस्थान की छत गिरी, उस वक्त कक्षा में दो शिक्षक और नौ छात्र मौजूद थे। रेस्क्यू 1122 ने एक बयान में कहा, ‘‘वे मलबे में दब गए थे। बचाव दल ने चार छात्रों को जीवित निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनमें से एक की मौत हो गई।’

’ बयान के अनुसार, सात अन्य लोगों -- छह से दस साल की उम्र के पांच छात्रों और उनके दो शिक्षकों -- के शव बरामद कर लिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हाल में हुई मूसलाधार बारिश के कारण संस्थान की इमारत की संरचना कमजोर हो गई थी।

प्रमुख खबरें

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद