Pakistan में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ आतंकवादी ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2023

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बुधवार रात अफगानिस्तान की सीमा के पास एक आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मुठभेड़ में आठ आतंकवादी ढेर हो गए। वहीं, दो बच्चे भी मारे गए और दो सैनिक घायल हुए हैं। बयान में स्पष्ट नहीं किया गया है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत दक्षिण वजीरिस्तान जिले में आतंकवादी ठिकाने पर कार्रवाई के दौरान किसकी गोली लगने से बच्चों की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: South Korea-Japan वार्ता से पहले उत्तर कोरिया ने मिसाइल प्रक्षेपण किया

 

पाकिस्तानी सेना ने यह भी नहीं बताया है कि जिन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वे किस संगठन से नाता रखते थे। दक्षिण वजीरिस्तान कुछ साल पहले तक पाकिस्तानी तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह हुआ करता था। बाद में पाकिस्तानी सेना ने क्षेत्र से आतंकवादियों के सफाए का दावा किया। हालांकि, वहां अक्सर आतंकवादी हमले होते रहे हैं।

प्रमुख खबरें

न झुकाव, न दबाव, भारत की आत्मनिर्भर विदेश नीति और Geopolitics के बदलते स्वरूप पर जयशंकर ने दिया जोरदार भाषण

सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया, G Ram G Bill पर सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश

G-RAM-G Bill को लेकर मोहन यादव ने कसा कांग्रेस पर तंज, भगवान राम के नाम से इतनी नफरत क्यों?

हार से बचने के लिए हटाए गए 73 लाख मतदाताओं के नाम, AAP का आरोप