Mumbai में प्लास्टर गिरने से घायल आठ वर्षीय बच्ची की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2023

मुंबई। मुंबई की 24 मंजिला एक इमारत का प्लास्टर गिरने से घायल आठ वर्षीय बच्ची ने रविवार देर रात दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, घटना चंदनवाड़ी इलाके के श्रीकांत पालेकर रोड पर स्थित श्रीपति अपार्टमेंट में रविवार शाम को हुई थी। उन्होंने कहा, “कृशा पटेल के ऊपर प्लास्टर का टुकड़ा गिर गया था, जिससे वह घायल हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: MCD की कल होगी बैठक, महापौर और उपमहापौर का होगा चुनाव

उसे गिरगांव के एक अस्पताल में लाया गया, जहां आईसीयू में रविवार देर रात डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई।” अधिकारी के अनुसार, अग्निशमन दल ने घटनास्थल से मलबे को हटा दिया है और एहतियात के तौर पर अपार्टमेंट की घेराबंदी कर दी है। उन्होंने बताया कि वीपी रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा