सचिन खेलते थे, मेरे शो की टीआरपी कम हो जाती थी: एकता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2017

नयी दिल्ली। निर्माता एकता कपूर ने कहा कि जब भी वह नया शो लेकर आती हैं तो वह यह सुनिश्चित करती हैं कि क्रिकेट सत्र नहीं चल रहा हो। एकता ने कहा, 'जब भी मैं नये शो को पेश करने की तैयारी करती हूं, मैं आशा करती हूं कि क्रिकेट सत्र नहीं हो। क्योंकि मैं जानती थी कि जब भी सचिन खेला करते थे, आप मेरे शो की टीआरपी देख सकते हैं। मैं पूछा करती थी कि क्या हुआ, और जवाब मिलता था 'ओह सचनि खेल रहा है'। केवल उस समय यह प्रभावित होती थी। 'क्योंकि..' और 'कहानी..' के समय भी ऐसा होता था।' 

 

एकता अपने आगामी शो 'कुंडली भाग्य' के प्रचार के लिए दिल्ली में थीं। एकता ने कहा कि वह अपने पिता जितेंद्र से उनके किसी एक शो में काम करने के लिए कई बार कह चुकी हैं लेकिन जितेंद्र का बहुत जल्द अदाकारी में लौटने का मन नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पिता फिल्मों में भले ही काम नहीं कर रहे लेकिन वह अपने रियल एस्टेट कारोबार में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

प्रमुख खबरें

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi