दिल्ली के शाहदरा में मकान में आग लगने से बुजुर्ग की झुलसकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2024

नयी दिल्ली,  पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान बुद्रुक महतो (60) के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहदरा के मोती राम रोड स्थित घर में आग लगने की सूचना सुबह सात बजकर 12 मिनट पर मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।’’ पुलिस ने बताया कि आग 30-35 गज में बनी चार मंजिला इमारत के भूतल पर लगी। महतो को वहां से निकालकर गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

प्रमुख खबरें

Akhilesh और Mayawati ने क्रिसमस पर्व पर बधाई और शुभकामना दी

शशि थरूर का बड़ा बयान: अवैध घुसपैठ सरकार की विफलता, सीमा पर हो कड़ी कार्रवाई

योगी बोले: राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल अटल जी की विरासत को अमर रखेगा; PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

चंद्रशेखर का बड़ा आरोप: केरल में 10 साल से भ्रष्टाचार कर रहे विजयन