अमेठी में तूफान के दौरान दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2025

अमेठी जिले के भरारला गांव में तेज आंधी तूफान के दौरान दीवार गिरने से मलबे में दबकर 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान बरतला गांव निवासी फूलमती के रूप में की गई है।

वह बृहस्पतिवार शाम को अपने खेत में ट्यूबवेल देखने गई थी तभी अचानक आए तूफान के दौरान पास की एक दीवार गिरने से वह मलबे में दब गईं। पीपरपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) रामराज कुशवाहा ने कहा, ‘‘तेज हवाओं के बीच ट्यूबवेल के पास की दीवार अचानक गिर गई जिससे महिला मलबे के नीचे दब गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अमेठी के उप जिलाधिकारी को घटना की जानकारी दे दी गई है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand ने अपने नाम किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, कप्तान ईशान किशन ने कही बड़ी बात

Delhi स्थित फार्मा कंपनी का मालिक Jammu में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Ukraine में क्रेमलिन के सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए जाएंगे: Putin

Trump ने कर ली चीन की नींद उड़ाने वाली वेपन डील! ताइवान को 10 अरब डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचेगा अमेरिका