बंगाल में हिंसा के बाद EC की बड़ी कार्रवाई, प्रधान और गृह सचिव की छुट्टी, प्रचार पर रोक

By अंकित सिंह | May 15, 2019

बंगाल में हुए हिंसात्मक राजनीतिक बवाल के बाद चुनाव आयोग हरकत में आया है। चुनाव आयोग ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल के 9 संसदीय क्षेत्रों - दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जादवपुर, डायमंड हार्बर, दक्षिण और उत्तरी कोलकाता के लिए कल रात 10 बजे के बाद कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। इसके अलावा चुनाव आयोग ने की पश्चिम बंगाल के प्रधान सचिव, गृह सचिव की भी छुट्टी कर दी है। पश्चिम बंगाल ADG CID राजीव कुमार को गृह मंत्रालय भेजा गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर रोक लगा दी गई है। 

आयोग ने कहा कि यह संभवत: पहली बार है जब ईसीआई ने अनुच्छेद 324 को इस तरीके से लागू किया है, लेकिन यह कानूनविहीनता और हिंसा की पुनरावृत्ति के मामलों में नहीं हो सकता है, जो शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव के संचालन को प्रभावित करता है। आयोग मे विद्यासागर की प्रतिमा के साथ की गई बर्बरता पर गहरा रोष प्रकट किया है। साथ ही आयोग ने यह उम्मीद जताई है कि राज्य प्रशासन द्वारा वैंडल का पता लगाया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी