चुनाव आयोग ने मेरठ मंडल में नियुक्त किये दो रोल प्रेक्षक

By राजीव शर्मा | Nov 17, 2021

मेरठ, विधानसभा चुनाव की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। जिसमें एक जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा वर्ग के नाम दर्ज किए जा रहे हैं तथा मृतक और शिफ्ट होने वाले मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने इस कार्य की निगरानी के लिए रोल प्रेक्षक तैनात किए हैं।चुनाव आयोग ने मेरठ मंडल में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण को लेकर दो रोल प्रेक्षक (रोल आब्जर्वर) नियुक्त किये है। कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह एवं अपर आयुक्त प्रवीणा अग्रवाल को मेरठ मंडल के छः जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 


मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को मेरठ, बागपत और गौतमबुद्धनगर जबकि हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद जनपद का रोल प्रेक्षक अपर आयुक्त प्रवीणा अग्रवाल को बनाया गया है। रोल प्रेक्षकों को आयोग ने निर्देश दिया है कि वे विशेष अभियान के दौरान मतदान केंद्रों पर पहुंचकर आवेदन फार्म प्राप्त किए जाने के कार्य का निरीक्षण करेंगे। साथ ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से साथ बैठक करके ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए प्रेरित करेंगे। रोल आब्जर्वर बनने के बाद कमिश्नर ने बताया कि 23 नवंबर को मतदाता केन्द्रों का भ्रमण किया जाएगा। उसी दिन राजनीतिक दलों की बैठक होगी। एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि कमिश्नर व रोल आब्जर्वर 23 नवंबर सुबह 10 बजे से मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे। शाम चार बजे जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।


प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress