निर्वाचन आयोग ने पंजाब में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2021

चंडीगढ़| निर्वाचन आयोग ने पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की।

उप चुनाव आयुक्त (डीईसी) नीतेश कुमार व्यास ने ऑनलाइन हुई बैठक की अध्यक्षता की जिसमें पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू भी उपस्थित रहीं।

यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक पंजाब के सभी जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ), पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस बैठक में शामिल हुए। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के आने और देश में चार मामले मिलने के मद्देनजर व्याज ने चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के टीकाकरण पर जोर दिया।

उन्होंने सभी डीईओ से मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया।

प्रमुख खबरें

BJP ने पूर्वांचल के कद्दावर नेता यशवंत सिंह का निष्कासन खत्म किया

ऑस्ट्रेलिया की टीम से कटेगा स्टीव स्मिथ का पत्ता? जेक फ्रेजर-मैकग्रुक की होगी

मुलायम सिंह के परिवार से घबराई हुई है BJP : Shivpal Yadav

Prajwal Revanna Sex Video Case | कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा- रेवन्ना को जर्मनी भागने में किसने मदद की?