By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2016
पुडुचेरी। चुनाव आयोग ने 16 मई को होने वाले पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही 30 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज से प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी चंदवेलो ने यहां पर बताया कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है और अगले दिन पचरें की जांच की जाएगी। प्रत्याशी दो मई तक नाम वापस ले सकेंगे। केन्द्र शासित प्रदेश में कुल 9,48,717 मतदाता हैं जिसमें से 4,97,790 महिला हैं। चंदवेलो ने बताया कि 930 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं और सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 19 मई को मतों की गिनती की जाएगी।