लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने Election Commission कर रहा राज्यों का दौरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2024

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग बृहस्पतिवार रात ओडिशा की यात्रा के साथ लोकसभा चुनावों के लिए राज्यों की तैयारियों की अपनी समीक्षा फिर से शुरू करेगा और जम्मू कश्मीर में प्रक्रिया को 13 मार्च को पूरी करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जनवरी में आयोग ने आंध्र प्रदेश में तैयारियों की समीक्षा की थी, जहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने हैं। सूत्रों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में, और चुनाव आयुक्त अरूण गोयल की भागीदारी के साथ आयोग बृहस्पतिवार रात ओडिशा में होगा। 


लोकसभा चुनावों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव भी होने हैं। सूत्रों ने बताया कि आयोग पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों का भी दौरा करेगा। यह 13 मार्च को जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा। जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा का प्रावधान है लेकिन यह अभी केंद्र के शासन के तहत है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल निर्वाचन आयोग से जम्मू कश्मीर में सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने को कहा था। 


विधानसभा या लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों, वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और निर्वाचन अधिकारियों से मिलने के लिए आयोग का राज्यों का दौरा करना आम बात है। हालांकि, अतीत में ऐसे अपवाद भी रहे हैं जब चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों का दौरा किया है। अभी यह निश्चित नहीं है कि आयोग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेगा, या नहीं। यह उन राज्यों का दौरा नहीं भी कर सकता है जहां हाल में विधानसभा चुनाव हुए थे।

प्रमुख खबरें

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari

Punjab Election Result 2025 Highlights | पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में ‘आप’ को बढ़त, मतगणना जारी

Delhi Pollution | बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध, नो पीयूसी, नो फ्यूल लागू, दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की लिस्ट