विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बिहार पहुंची चुनाव आयोग की टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2020

पटना। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की अगुवाई में चुनाव आयोग की सात सदस्यीय टीम बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को पटना पहुंची। निर्वाचन आयोग की इस उच्च स्तरीय टीम में चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और राजीव कुमार भी शामिल हैं। अगले दो दिनों में आयोग की टीम विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ-साथ प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पटना और गया में बैठकें करेगी। चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आयोग की टीम एक अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेगी। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में कराए जाने की घोषणा की थी। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा तथा 10 नवंबर को मतगणना होगी। कोविड-19 महामारी के बीच यह विश्व स्तर पर सबसे बड़े चुनावों में से एक है।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष