Meghalaya में निर्वाचन अधिकारियों ने आठ लाख रुपये नकद, शराब जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2023

शिलांग। निर्वाचन अधिकारियों ने मेघालय में वेस्ट गारो हिल्स जिले में आठ लाख रुपये नकद और शराब जब्त की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खरकोंगोर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है और राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू है। खरकोंगोर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वेस्ट गारो हिल्स जिले में बृहस्पतिवार को 8.96 लाख रुपये की अघोषित नकदी और 8,000 रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई।’’ सीईओ ने बताया कि इसके साथ ही अधिकारियों ने राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 29 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

इसे भी पढ़ें: छात्र संगठन ने Delhi University में बीबीसी का वृत्तचित्र दिखाने की घोषणा की

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नकदी एक व्यक्ति के पास से जब्त की गई जो एक वाहन से असम से राज्य में आ रहा था। चूंकि व्यक्ति ने नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और वैध दस्तावेज नहीं दिखाए इसलिए रकम को जब्त कर लिया गया है। सीईओ के अनुसार, राज्य भर में कम से कम 34 विधानसभा क्षेत्रों की ‘‘अति संवेदनशील क्षेत्र’’ के तौर पर पहचान की गई है और उड़न दस्ते इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील