चुनाव अधिकारियों ने 3.39 करोड़ की नकदी जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2016

चेन्नई। चुनावी राज्य तमिलनाडु के कृष्णगिरी से निर्वाचन अधिकारियों ने आज 3.39 करोड़ रूपये और 245 ग्राम सोना जब्त किया है। तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश लखोनी ने संवाददाताओं को यहां बताया कि अधिकारियों ने कृष्णगिरी जिले के एक निजी स्कूल के परिसर का निरीक्षण किया जो उतनगराय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा कि 3.39 करोड़ रूपये नकद और कुल 245 ग्राम के सोने के सिक्के बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया।

 

आयकर विभाग के सहायक आयुक्त जो कि नोडल अधिकारी हैं उन्हें मौके पर पहुंचकर आगे की जांच करने का निर्देश दिया गया है। चुनाव अधिकारियों और आयकर विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यहां एक व्यक्ति के कब्जे से कथित तौर पर चार करोड़ रूपये की अघोषित राशि जब्त की थी। लखोनी ने बरामदगी की पुष्टि की थी कि लेकिन कहा कि राशि को गिनने के बाद ही जब्त की गई रकम को बताया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि 23 अप्रैल को करूर, कोयंबटूर और चेन्नई में कुछ स्थानों की तलाशी के बाद तकरीबन 11.33 करोड़ रूपये जब्त किए गए थे। 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, निर्वाचन आयोग बेनामी धन और सोने को लाने जाने तथा अवैध लेन देन के खिलाफ कड़ी नजर रख रहा है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा