राहुल गांधी से मिले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

By अंकित सिंह | Jul 13, 2021

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। प्रशांत किशोर और राहुल गांधी की मुलाकात दिल्ली में हुई है। हालांकि, मुलाकात की वजह क्या थी इसको लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताई जा रही है। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर जारी है। माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर से राहुल गांधी की मुलाकात आने वाले चुनाव के मद्देनजर बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इससे पहले सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की थी। इससे एक दिन पहले आठ विपक्षी दलों के नेता पवार के आवास पर एकत्रित हुए थे और उन्होंने देश के समक्ष मौजूद कई मुद्दों पर चर्चा की थी। किशोर और पवार के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई थी। यह मुलाकात पवार के दिल्ली में स्थित आवास पर हुई थी। एक पखवाड़े के भीतर यह उनकी तीसरी मुलाकात थी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किशोर ने 11 जून को मुंबई में पवार के आवास पर दोपहर के भोजन पर उनसे मुलाकात की थी। 

प्रमुख खबरें

अमेरिका के चक्कर में अब इस देश ने भारत पर फोड़ा 50% वाला टैरिफ बम, पुतिन-चीन भी हैरान!

Tech Tips: iPhone की असलियत चेक करने के 5 आसान उपाय, कोई भी गलती न करें

Rahul Gandhi की बुलाई बैठक से फिर गायब थरूर! कांग्रेस के चीफ व्हिप बोले- नहीं पता वजह

Prabhasakshi NewsRoom: अमित शाह की भविष्यवाणी होने लगी सच! कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व से माँगने लगे हिसाब