पार्क का उत्तराधिकारी चुनने के लिए नौ मई को होगा चुनाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017

सोल। दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद से हटाई गईं पार्क गुन-हे का उत्तराधिकारी चुनने के लिए नौ मई को चुनाव कराया जाएगा। यह जानकारी दक्षिण कोरिया ने दी है। संवैधानिक अदालत ने शुक्रवार को एक बड़े राजनीतिक घोटाले को लेकर पार्क को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद से हटाने की घोषणा की। इस घोटाले में पार्क और उनके लंबे समय की विश्वासपात्र शामिल थी।

 

कानून के मुताबिक, दक्षिण कोरिया को अदालत के फैसले के दो माह के भीतर पार्क का उत्तराधिकारी खोजने के लिए राष्ट्रीय चुनाव करवाना होगा। वर्ष 2012 में पार्क से राष्ट्रपति पद का चुनाव हार जाने वाले विपक्षी नेता मून जे-इन चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में देश के अगले पसंदीदा नेता के रूप में सामने आ रहे हैं। गृह मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि चुनाव के लिए नौ मई की तारीख निर्धारित की गयी है।

 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव