राजधानी Delhi की सभी 7 सीटों पर चुनाव संपन्न, मतदाताओं में चुनाव को लेकर दिखा उत्साह

By Prabhasakshi News Desk | May 26, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम दिल्ली पहुंची। जहां मतदाताओं से हमारे रिपोर्टर ने बात की।


इस दौरान मतदाताओं ने बताया कि उनके लिए प्रमुख मुद्दा महंगाई और बेरोजगार का रहा। महिला मतदाताओं ने मुफ्त बिजली और पानी को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की तारीफ की। साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा और शिक्षा को भी अपना प्रमुख चुनावी मुद्दा बताया। दूसरे कई मतदाताओं ने 'अबकी बार, 400 पार' का नारा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने की उम्मीद जताई। 


इस दौरान उन्होंने राम मंदिर, धारा 370 और तीन तलाक का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की। मतदान करके निकले व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान सरकार में उनका व्यापार बिल्कुल ठप हो गया है। इसलिए उनके लिए व्यवसाय चुनाव में प्रमुख मुद्दा रहा। कुछ लोगों ने बीजेपी की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश में हर तरफ विकास हो रहा है और क्षेत्र में होने वाली लूटपाट की घटनाओं पर भी लगाम लगी है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी