कोर्ट के फैसले के बाद कराए जाएंगे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव- उपमुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2021

चंडीगढ़ । उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कोर्ट के फैसले के बाद कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में कानून में संशोधन किया गया है और सरकार इन संशोधनों के बाद पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने के लिए तत्पर है।

 

उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट के उस फैसले का इंतजार कर रहे हैं जो जनवरी महीने में आने की संभावना है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत और बीसी-ए श्रेणी को 8 प्रतिशत आरक्षण देने का मामला अभी भी उच्च न्यायालय में लंबित है।

प्रमुख खबरें

वरिष्ठ Congress नेता Digvijay Singh ने EVM पर उठाये सवाल, सुप्रीम कोर्ट पहुँचे

BJP की महिला नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami