जैसलमेर के सीमावर्ती गांवों के मतदाताओं को अधूरे वादों की याद दिलाते हैं चुनाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2019

जैसलमेर। लोकसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दल लोगों का सुझाव हासिल कर घोषणापत्र तैयार करने में भले ही अच्छा खासा समय लगाते हों, लेकिन राजस्थान के जैसलमेर में सीमावर्ती गांवों के निवासियों को पूरा भरोसा है कि कुछ भी नहीं बदलेगा। गांववालों का कहना है कि नेता हर चुनाव से पहले उनके पास आते हैं और लंबे-चौड़े वादे करते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भूल जाते हैं। उन्होंने बताया कि पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा जैसी उनकी मूल मांगों को वर्षों से नजरअंदाज किया जाता रहा है और वे देश के नागरिक होने के नाते अपना कर्तव्य निभाने भर के लिए ही वोट डालते हैं।

इसे भी पढ़ें: पोखरण में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त

प्रसिद्ध लोंगेवाला पोस्ट से 11 किलोमीटर दूर स्थित खालीभर गांव के निवासी केर खान ने कहा कि हर चुनावी मौसम में नेता हमारे पास आते हैं और स्कूलों, अस्पतालों और परिवहन की सुविधाओं का वादा करते हैं लेकिन हर बार ये वादे सिर्फ वादे ही रह जाते हैं। इसलिए अगली बार हम दूसरी पार्टी को वोट देंगे लेकिन कहानी वही रहेगी। खरिया गांव में 10-15 परिवार हैं जो भेड़ पालन और कृषि के काम में लगे हैं। उन्हें अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता है लेकिन ये परिवार अपने बच्चों को दूरदराज के इलाकों के स्कूलों में भेजने का खर्च वहन नहीं कर सकते।

खरिया निवासी संग्राम सिंह ने कहा कि तनोट में हमारे गांव से आठ किलोमीटर दूर नजदीकी स्कूल है और वह भी प्राथमिक स्कूल जहां केवल एक शिक्षक है। सूखे से जूझ रहे इस जिले में पानी की उपलब्धता भी एक अन्य समस्या है। खरिया के लिए पानी का नजदीकी स्रोत रामगढ़ गांव में करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित इंदिरा गांधी नहर है। रामगढ़ में ही खरिया के निवासियों को चिकित्सा की उचित सुविधाएं मिल सकती हैं। तनोट से सात किलोमीटर दूर स्थित गांव नाथूवाला के गोवर्धन सिंह ने पशु चिकित्सा अस्पताल की जरुरत पर भी जोर दिया ताकि लोग अपने पशुओं की देखभाल कर सकें। 

इसे भी पढ़ें: सनी का ढाई किलो का हाथ भाजपा के साथ, गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

उन्होंने कहा कि हमारा समुदाय पूरी तरह पशुपालन पर निर्भर है लेकिन हम अपनी भेड़ों और बकरियों को अपने सामने मरते देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। अपने दुर्गम क्षेत्र और भयंकर गर्मी के लिए पहचाने जाने वाले राजस्थान के इस सुदूर पश्चिमी जिले में गांववालों की समस्या यातायात की पर्याप्त सुविधाएं ना होना भी है। गांववालों ने बताया कि उन्हें लंबी दूरी तक पैदल चलना पड़ता है या बीएसएफ के वहां से गुजर रहे वाहनों या पर्यटक कैबों का इंतजार करना पड़ता है जो उन्हें रामगढ़ तक पहुंचा दें। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जैसलमेर में 29 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं।

प्रमुख खबरें

इजरायली राष्ट्रपति ने बॉन्डी बीच हमले को यहूदियों पर क्रूर हमला बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील की

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते