चुनावी हत्या: पटना में राजद कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से छह कारतूस बरामद

By रेनू तिवारी | Sep 11, 2025

बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बुधवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। वैशाली जिले के राघोपुर निवासी राज कुमार राय उर्फ ​​अला राय को टर्मिनल के पास गली नंबर 17 में रात करीब 10 बजे गोली मार दी गई। एसपी (पटना पूर्व) परिचय कुमार ने संवाददाताओं को बताया, "गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुँची और घायल को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।"

पटना में राजद कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

मृतक की पहचान वैशाली जिले में राघोपुर के निवासी राजकुमार उर्फ अला राय के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (पटना पूर्व) परिचय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना बुधवार रात 10 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास गली नंबर 17 में हुई। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का AI-Generated अभद्र वीडियो अपलोड करने के आरोप में रायबरेली का व्यक्ति गिरफ्तार

 

राजद नेता की हत्या के बाद छह खाली कारतूस मिले

एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से छह खाली कारतूस बरामद किए हैं और घटना में दो से अधिक लोगों के शामिल होने का संदेह है। कुमार ने कहा, घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि राजकुमार राजनीति में सक्रिय था और जमीन की खरीद-फरोख्त में भी शामिल था। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

इसे भी पढ़ें: 'वसुधैव कुटुंबकम' के प्रतीक मोहन भागवत ने गढ़ा समरस समाज, पीएम मोदी ने लिखा RSS प्रमुख के लिए विशेष लेख

 

राजकुमार एक सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता था

उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक के ड्राइवर का बयान भी दर्ज कर रही है। स्थानीय लोगों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मृतक राजद से जुड़ा था। ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए राजद प्रवक्ता (प्रदेश इकाई) एजाज अहमद ने कहा, यह बहुत चौंकाने वाली खबर है। राजकुमार एक सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता था। बिहार में नीतीश कुमार सरकार राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की ऐसी स्थिति को रोकने में बुरी तरह विफल रही है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील