विद्युत कर्मियों ने किया निजीकरण का विरोध

By दिनेश शुक्ल | Jan 08, 2021

ग्वालियर। मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बुधवार को फोरम के क्षेत्रीय संयोजक एल.के. दुबे के नेतृत्व में रोशनीघर में बिजली कम्पनियों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान निजीकरण के विरोध में एवं विद्युत कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक पत्रक का विमोचन भी किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू से अब तक 885 कौवों और 09 बगुलों की मौत

फोरम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार निजीकरण के विरोध में 15 जनवरी तक व्यापक स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सर्किल, डिवीजन, जोन कार्यालयों वितरण केन्द्रों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को पत्रक बांटकर बिजली कम्पनियों के निजीकरण के दुष्परिणाम बताए जाएंगे। जन-जागरण अभियान के उपरांत 31 जनवरी को ग्वालियर क्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें भिण्ड, मुरैना, गुना, श्योपुर, शिवपुरी सर्किलों के विद्युत अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। 

प्रमुख खबरें

नए साल का जश्न: भीड़ से दूर, सुकून भरे ये 5 डेस्टिनेशन्स बनाएंगे 2025 यादगार

बिहार को टॉप 5 निवेश राज्य बनाने की तैयारी, CM नीतीश का बड़ा दांव, 50 लाख करोड़ की कार्ययोजना

Bajaj की नई Pulsar N160: गोल्ड USD फोर्क्स और सिंगल सीट का जबरदस्त संगम, जानें क्या है खास!

कुमाऊं हिमालय में दिखा हिम तेंदुआ, वैज्ञानिकों के लिए बड़ी हैरत की बात, क्या यह प्रकृति का संकेत?