कई राज्यों के बिजली बोर्डों को हो रहा है भारी नुकसानः केंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2017

केंद्र सरकार ने आज कहा कि देश में उपभोक्ताओं को सीधी बिजली की आपूर्ति कर रहे कई राज्यों के बिजली बोर्डों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है और सरकार ने इन बोर्डों एवं बिजली वितरण इकाइयों की वित्तीय एवं परिचालन संबंधी स्थिति सुधारने के लिए ‘उज्जवल डिस्कॉम इंस्योरेंस योजना’ (उदय) की शुरूआत की है।

ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने एक सदस्य के प्रश्न के उत्तर में कहा कि कई बिजली बोर्डों को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सदस्य ने सवाल किया था कि क्या कई राज्य बिजली बोर्ड भारी वित्तीय नुकसान में चल रहे हैं? मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सरकार ने किसी कार्य समूह का गठन नहीं किया गया है, लेकिन सरकार ने इन बोर्डों एवं बिजली वितरण इकाइयों की वित्तीय एवं परिचालन संबंधी स्थिति सुधारने के लिए 20 नवंबर, 2015 को ‘उज्जवल डिस्कॉम इंस्योरेंस योजना’ (उदय) की शुरूआत की।’’ उन्होंने राज्य बिजली बोर्ड को होने वाले वित्तीय नुकसान का आंकड़ा भी पेश किया जिसके अनुसार 2014-15 में इन बोर्डों को कुल 58,275 करोड़ रूपये का वित्तीय नुकसान हुआ।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!