By एकता | Jun 27, 2025
गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जुलूस में शामिल हाथी अचानक बेकाबू हो गया। हाथी को भीड़ के बीच दौड़ते देख श्रद्धालु डर गए, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते उस पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से सुबह करीब 7 बजे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों का विशाल जुलूस निकला, जिसमें हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया। यात्रा की शुरुआत से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह 4 बजे मंगला आरती की, जबकि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 'पाहिंद' (सोने की झाड़ू से मार्ग साफ करने) की रस्म पूरी की। इस भव्य जुलूस में 18 हाथी, 101 ट्रक, 30 अखाड़े, 18 भजन मंडलियां और तीन बैंड शामिल थे, जो सुबह 10:15 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहा था।
हालांकि, इसी दौरान एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया, जिससे जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालु डरकर इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि इस घटना में घटनास्थल से भागते समय दो लोग घायल हो गए।
अहमदाबाद के कांकरिया चिड़ियाघर में पशु चिकित्सा सलाहकार और हाथी का इलाज करने वाली टीम के सदस्य डॉ. आर.के. साहू ने बताया, 'ऐसा लगता है कि जुलूस में शामिल एकमात्र नर हाथी तेज संगीत और सीटी बजने के कारण थोड़ा चिड़चिड़ा हो गया था। वह उग्र हो गया, लेकिन जल्द ही उसे काबू में कर लिया गया। इस नर हाथी को अलग रखा गया है और दो अन्य मादा हाथियों के साथ रखा गया है। हाथी ने किसी को सीधे तौर पर घायल नहीं किया है। अब जुलूस में 14 हाथी भाग ले रहे हैं।'