एलन मस्क का पब्लिक ट्रांसपोर्ट में क्रांति का विजन: टेस्ला रोबोवैन बदलेगी सफर का अंदाज

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 29, 2025

टेस्ला कंपनी के मलिक एलन मस्क पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दशा और दिशा बदलने की तैयारी में है। टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में पूरी दुनिया में छाई हुई है। आने वाले समय में इस अमेरिकी ईवी कंपनी के पिटारे से ऐसी-ऐसी फ्यूचरिक्टिक गाड़ियां निकलने वाली है। मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला के रोबोवैन की अहम भूमिका होने वाली है। बता दें कि, पिछले साल टेस्ला ने अपने फ्यूचरिस्टिक वीइकल्स की एक बड़ी रेंज को दुनिया को सामने पेश किया था और इनमें रोबोटैक्सी के साथ ही रोबोवैन भी मुख्य थी। एलन मस्क ने घोषणा की है कि रोबोवैन जल्दी ही अमेरिका की सड़कों पर दिखेंगी और आने वाले समय में इसे और देश में लॉन्च किया जा सकता है।  


एलन मस्क ने की घोषणा


एलन मस्क ने टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली नामक एक्स हैंडल का एक ट्वीट शेयर किया है और बताया कि रोबोवैन आ रही है। शेयर किए गए ट्वीट वीडियो में दिख रहा है, जिसमें रोबोवैन की झलक नजर आ रही है। टेस्ला रोबोवैन को एक ऑटोनोमस और फ्यचरिस्टिक वीइकल के रुप में देखा जा रहा है, इसमें काफी सारे लोग तो एक जगह से दूसरी जगह जा ही पाएंगे। इसे जरुरत अनुसार ही कार्गो डिलीवरी के रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 


पिछले साल कॉन्सेप्ट मॉडल दिखा था


अक्टूबर 2024 में ‘We, Robot’ इवेंट के दौरान टेस्ला ने अपने रोबोवैन के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया था। अब एलन मस्क की हालिया घोषणा के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। इससे पहले कंपनी अमेरिका में रोबोटैक्सी की टेस्टिंग कर चुकी है, जिसके परिणाम काफी बेहतर रहे थे। हालांकि इसकी कीमत और पूरी विशेषताएँ आधिकारिक लॉन्च के बाद ही सामने आएंगी, लेकिन फिलहाल हम आपको इसकी संभावित खूबियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।


फीचर्स और लुक बेहद ही जबरदस्त


बता दें कि, टेस्ला रोबोवैन को अर्बन सिटी में ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक सॉल्यूशन के रूप में पेश किया गया है। रोबोवैन एक ड्राइवरलेस डिजाइन है, जिसमें कोई स्टीयरिंग व्हील, पैडल या ड्राइवर के लिए सीट नहीं होगी। यह पूरी तरह से टेस्ला के अडवांस्ड फुल सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम पर बेस्ड होगा। आपको बता दें कि, इसमें एआई, सेंसर और मशीन लर्निंग का खूब इस्तेमाल दिखेगा,ताकि यह सड़कों पर अच्छे से बिना किसी परेशानी के चल सके। 

प्रमुख खबरें

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Putin India Visit Day 2 | भारत-रूस संबंध मजबूत, रक्षा वार्ता और तेल व्यापार एजेंडे में शामिल, ऐसा होगा पुतिन का भारत में दूसरा दिन