Lebanon में भारतीय नागरिकों के साथ दूतावास लगातार संपर्क में, परामर्श जारी किया गया: विदेश मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2024

लेबनान में बदलते सुरक्षा परिदृश्य के बीच विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि बेरूत में भारतीय दूतावास वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के साथ ‘लगातार संपर्क’ में है और उनके लिए एक परामर्श भी जारी किया गया है।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि यह परामर्श भारतीयों को बेरूत की यात्रा करने से रोकने वाला यात्रा परामर्श नहीं है।

कुछ खबरों में दावा किया गया था कि भारत ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘‘बेरूत में हमारे दूतावास ने एक परामर्श जारी किया है। बहुत सारे भारतीय नागरिक वहां रहते हैं, वहां काम करते हैं... वहां पेशेवर हैं। मेरे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार लगभग दो-तीन हजार लोग वहां हैं। हमारा दूतावास लगातार उनके संपर्क में है। हमने कोई यात्रा परामर्श जारी नहीं किया है। हमने सिर्फ इतना कहा है कि उन्हें दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए, ताकि अगर कोई घटना हो तो हम जल्द से जल्द कार्रवाई कर सकें।’’

लेबनान की सीमा दक्षिण में इजराइल से लगती है। दूतावास ने अपने परामर्श में लिखा, ‘‘लेबनान में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, लेबनान में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और हमारे ईमेल या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री