जयपुर जा रहे एलायंस एयर के विमान की दिल्ली में आपात लैंडिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2019

नयी दिल्ली। जयपुर जा रहे अलायंस एयर के एक विमान को 59 यात्रियों के साथ यहां दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। सूत्रों ने कहा कि विमान के लैंडिंग गीयर में खराबी और उसके आग पकड़ने के बाद इसे वापस लौटना पड़ा। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया।

दिल्ली हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि अलायंस एयर के विमान के उतरने के लिये “पूर्ण आपातस्थिति” घोषित की गई थी और वह यहां रात करीब साढ़े आठ बजे सुरक्षित उतर गया।

इसे भी पढ़ें: जब अभिनंदन ने पुराने मिग 21 से मार गिराया था F-16 लड़ाकू विमान...

प्रवक्ता ने कहा कि अलायंस एयर की उड़ान-9एक्स 643- ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उतरने के दौरान विमान ने आग पकड़ ली। अलायंस एयर एअर इंडिया की सहायक कंपनी है। 

प्रमुख खबरें

रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा

India के औद्योगिक सामान आयात में China की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हुई: GTRI

PM Modi को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल ‘‘असल’’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए : P. Chidambaram

हर युग में अंत में सच ही जीतता है, असत्यमेव पराजयते : Akhilesh Yadav