फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की लोकप्रियता में आयी गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2017

पेरिस। फ्रांस के नये राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की लोकप्रियता इस माह 10 प्रतिशत गिर कर 54 प्रतिशत रह गयी है। यह जानकारी एक नये सर्वेक्षण में सामने आयी है। मैक्रों ने वैश्विक मंच पर मजबूत शुरूआत की और संसद में जबरदस्त बहुमत हासिल किया, लेकिन सत्ता में उनके शुरूआती तीन महीने समस्या रहित नहीं रहे।

 

बजट में कटौती के कारण उपजे विवाद के मद्देनजर अति सम्मानित सैन्य प्रमुख के इस्तीफे के बाद मैक्रों को विपक्ष और मीडिया की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। 39 वर्षीय नेता ने फ्रांस के सुरक्षा कानूनों को मजबूत करने के लिए एक विवादित विधेयक का भी समर्थन किया है। इस विधेयक में ऐसे कदम भी शामिल हैं जिन्हें कुछ अधिकार समूह कठोर बताते हैं। जर्नल डु दिमान्चे समाचार पत्र में प्रकार्शित इफॉप सर्वेक्षण के मुताबिक जून में 64 प्रतिशत लोग उनके काम से संतुष्ट थे। यह संख्या इस महीने गिर कर 54 प्रतिशत रह गई।

 

प्रमुख खबरें

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh