जम्मू-कश्मीर में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने राहुल भट और अमरीन भट के हत्यारे समते तीन आतंकियों को घेरा

By निधि अविनाश | Aug 10, 2022

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है। इसमें आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को हर जगह से घेर लिया है। राहुल भट और अमरीन भट समेत कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल आतंकी लतीफ राथर भी सुरक्षबलों के घेरे में आ गया है।

इसे भी पढ़ें: राज्य में पेसा कानून लागू होने से बढ़ेगा ग्राम सभा का अधिकार: बघेल

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कश्मीर जोन पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर के हवाले से एक ट्वीट में कहा गया, “आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर (TRF) के 3 आतंकवादी चल रही मुठभेड़ में घिर गए। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल है।” कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “बडगाम के वाटरहेल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं।”

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने जालौर के संत आत्महत्या मामले की जांच के लिये उच्च स्तरीय समिति का गठन किया

उल्लेखनीय है कि 12 मई 2022 को आतंकियों ने  चदूरा तहसील कार्यालय के एक कर्मचारी राहुल भट की ऑफिस में घुसकर गोली से हत्या कर दी थी। वहीं कश्मीरी टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट की 26 मई को आतंकवादियों ने हत्या की थी।

प्रमुख खबरें

बसपा ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की

Election Commission ने ओडिशा की वरिष्ठ नौकरशाह कार्तिकेयन के स्थानांतरण का आदेश दिया

Amethi Lok Sabha Seat से मैदान में उतरने वाले केएल शर्मा का पहला रिएक्शन आया सामने, जानें क्या कहा

Jharkhand में पत्थर खदान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल