अमेरिका में वेनेजुएला के नागरिकों को मिले कानूनी संरक्षण को समाप्त करना अवैध था: Federal court

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2026

अमेरिका की एक संघीय अपीलीय अदालत ने बुधवार को फैसला दिया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा देश में वेनेजुएला के हजारों नागरिकों को निवास और काम करने की अनुमति देने वाले कानूनी उपायों को समाप्त किया जाना गैरकानूनी था।

यहां नौवीं ‘अमेरिकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’ के तीन न्यायाधीशों की पीठ ने निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा जिसमें कहा गया था कि गृहमंत्री क्रिस्टी नोएम ने वेनेजुएला के लोगों को संरक्षण देने की अस्थायी व्यवस्था को समाप्त करके अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया था।

हालांकि, इस फैसले का तत्काल कोई व्यावहारिक असर नहीं होगा क्योंकि अक्टूबर में अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने अंतिम निर्णय आने तक नोएम के फैसले को प्रभावी रखने की अनुमति दे दी थी। गृह मंत्रालय से फैसले पर ई-मेल भेजकर मांगी गई प्रतिक्रिया का तत्काल कोई जवाब नहीं मिला।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: टेक्सटाइल सेक्टर को मिलेगी नई जान, CM Stalin ने की 20% Capital Subsidy की घोषणा

Maharashtra Politics में नई हलचल! उपमुख्यमंत्री पद के लिए Sunetra Pawar के नाम की चर्चा, अजित दादा की सीट से लड़ेंगी उपचुनाव?

UGC को फटकारते हुए Supreme Court ने जो कुछ कहा है उससे क्या निष्कर्ष निकला?

PHOTOS | Ajit Pawar Cremated | पार्थ और जय ने पिता को दी मुखाग्नि, भतीजे की विदाई देख मौन हुए शरद पवार, गमगीन रहा बारामती का नजारा, देखें तस्वीरें