Enforcement Directorate ने धनशोधन मामले में कांग्रेस विधायक के परिसरों पर मारे छापे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2023

रांची। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव तथा अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। राज्य की पोरैयाहाट सीट से पांच बार के विधायक यादव राज्य विधानसभा में पार्टी के उपनेता भी हैं। सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही जांच के सिलसिले में विधायक तथा अन्य से जुड़े, राज्य के कम से कम 12 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर CM के साथ अमित शाह ने मीटिंग की, 1 जून तक राज्य में ही रहेंगे, फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ चलेगा राजद्रोह का केस

गौरतलब है कि यादव (57) और पार्टी के एक अन्य विधायक के खिलाफ कर चोरी के मामले में 2022 में आयकर विभाग ने छापा मारा था। धनशोधन मामला आयकर मामले से ही उत्पन्न हुआ है।

प्रमुख खबरें

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी