इंजीनियर ने इमरान से भारत-पाक टेस्ट क्रिकेट दोबारा शुरू करने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2018

 लंदन। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान से प्रधानमंत्री बने इमरान खान से अपील की है कि वह अपने राजनीति रुतबे का इस्तेमाल करें और भारत तथा पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करें। मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद से राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध नहीं हैं और दोनों देश विश्व कप और एशिया कप जैसे कई देशों की मौजूदगी वाले टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हैं।

 

दोनों देशों के बीच पिछली बार टेस्ट मैच 2007 में बेंगलुरू में खेल गया था। इस हफ्ते लंदन में पहले रणजी स्मृति सार्वजनिक संवाद के दौरान 1960 और 70 के दर्शक के आक्रामक खिलाड़ी इंजीनियर ने कहा, ‘‘इमरान खान, वह अब प्रधानमंत्री हैं। उम्मीद करता हूं कि भारत और पाकिस्तान बातचीत शुरू करेंगे।’’

प्रमुख खबरें

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा गार्ड हुआ घायल

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann