Champions Trophy 2025: इंग्लैंड को बड़ा झटका, Jacob Bethell चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

By Kusum | Feb 11, 2025

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले भारत के लिए टी20 सीरीज गंवाना और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी हार झेलना और अब टीम का युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने खुद इसकी जानकारी दी। 


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए बेथेल के कवर के रूप में टॉ बैंटन को बुलाया गया है। बैंटन सिर्फ भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए बेथेल के रिप्लेसमेंट हैं। बोर्ड ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है। 


21 वर्षीय के जैकब बेथेल ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में बेहतरीन अर्धशतक लगाया था और गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया था। इसके बाद चोटिल होने के कारण से दूसरे वनडे में नहीं खेले थे। दूसरे वनडे में हार के बाद जोस बटलर ने बताया कि बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। 


बता दें कि, आज 11 फरवरी तक सभी टीमें अपने चैंपिंयस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बिना आईसीसी की अनुमति के बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में उम्मीद है कि मंगलवार को इंग्लैंड भी जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर देगा। माना जा रहा है कि उनकी जगह ऑलराउंडर सैम कर्रन को टीम में मौका दिया जा सकता है। 


प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत