पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया 13 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2020

लंदन। इंग्लैंड ने अगले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिये शनिवार को 13 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें मोईन अली और जैक लीच के बजाय स्पिन गेंदबाज डॉम बेस को तरजीह दी गयी। बेस को ट्रेनिंग के दौरान शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया गया। लीच नौ खिलाड़ियों के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं लेकिन इनसे ज्यादा अनुभवी मोईन को इसमें जगह नहीं दी गयी।

इसे भी पढ़ें: खेल मंत्रालय ने भारतीय कोचों के वेतन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

आल राउंडर बेन स्टोक्स कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे क्योंकि जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे। पहला टेस्ट मैच साउथम्पटन में बुधवार से शुरू होगा। टीम इस प्रकार है : बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्राड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जाक क्रॉले, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: जेम्स ब्रेसी, सैम कुरेन, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डैन लारेंस, जैक लीच, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, ओली रोबिनसन और ओली स्टोन।

प्रमुख खबरें

Mumbai Airport पर 45 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, सोना और हीरे जब्त; 12 यात्री गिरफ्तार

Kerala local body polls: 7 जिलों में दूसरे चरण का मतदान जारी, अब तक 25 प्रतिशत वोटिंग दर्ज

नक्सलवाद पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र, हमने इस समस्या को जड़ से मिटा दिया: Mohan Yadav

Bengaluru के बाहरी इलाके में कार-बस की टक्कर, तीन लोगों की मौत