IND vs ENG: इंग्लैंड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम का टूटा घमंड, टीम इंडिया को हल्ले में लेना पड़ा भारी

By Kusum | Jul 07, 2025

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के घर पर उसके अंदाज में ही खेलकर हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। इस हार के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने माना दूसरे टेस्ट में उनकी टीम की भारी हार राजनीतिक गलती थी। हार के बारे में बात करते हुए मैक्कुलम ने माना टॉस के समय उनकी टीम ने एक गलती कर बैठी। सोचा नहीं था कि पिच ऐसा खेल दिखाएगी और इतने सारे रन बन जाएंगे। 

 

फ्लैट ट्रैक पर इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 200 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद वापसी का मौका दिया। गिल के बेहतरीन दोहरे शतक के दम पर भारत ने 587 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जहां बेअसर दिखे वहीं मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने एजबेस्टन की पिच को समझा और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 407 रन पर समेट दिया। 


बर्मिंघम टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने आकाशदीप के दूसरी पारी में 6 विकेट के दम पर 336 रन की बड़ी जीत दर्ज की। एजबेस्टन में पहली बार किसी भारतीय टीम को टेस्ट जीत मिली है। इंग्लैंड के सामने भारत ने जीत के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया। यहां से उनके लिए जीतना नामुमकिन हो गया था। मैकुलम ने कहा कि उन्होंने टॉस के समय एक मौका गंवाया और पूरे मैच में पिछड़ गए। 


मैकुलम ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल को बताया कि, मुझे लगता है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, हमने शायद उस टॉस को देखा और कहा कि क्या हमने वहां एक मौका गंवाया और ये शायद सही है। 


इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहली पारी में 470 से ज्यादा रन लीक किए। दूसरी पारी में वापसी करते हुए चौथी पारी में 371 रन बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। कोच ने आगे कहा कि, हमने उम्मीद नहीं की थी कि विकेट ऐसा खेलेगा और इसलिए हमने शायद इसे थोड़ा गलत समझा। हमने उन्हें 200 पर 5 आउट कर दिया था। और हम उस स्थिति का फायदा उठाने में नाकाम रहे। जब आप टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि विपक्षी टीम 580 रन नहीं बनाएगी। इसी जगह हम मार खा गए और पिछड़ गए। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री