इंग्लैंड एफए ने 158 साल के इतिहास में पहली बार महिला को प्रमुख के तौर पर चुना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

लंदन। इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) ने डेबी हेविट को 158 साल पहले गठित इस खेल की राष्ट्रीय संस्था की पहली महिला प्रमुख के रूप में चुना है। वह पूर्व अध्यक्ष ग्रेग क्लार्क के इस्तीफे के 14 महीने बाद जनवरी में इंग्लैंड एफए से जुड़ेंगी। क्लार्क ने एक संसदीय सुनवाई के दौरान नस्ल, लिंग और लैंगिकता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया के 2002 विश्व कप के स्टार यू संग-चुल का 49 की उम्र में निधन

सफल महिला व्यवसायी हेविट ने एफए की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘ मैं एक ऐसे संगठन की अध्यक्षता करने के मौके का लुत्फ उठाने जा रही हूं जिसमें खेल और पूरे समाज में अच्छी भावना लाने के लिए एक बहुत ही सकारात्मक शक्ति बनने की क्षमता है।’’ एफए ने बताया कि उसकी सत्तारूढ़ परिषद को 22 जुलाई की बैठक में औपचारिक रूप से हेविट की नियुक्ति की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा। हेविट ऐसे समय में एफए से जुड़ रही है जब ब्रिटेन संयुक्त रूप से आयरलैंड के साथ 2030 विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Antony Blinken Saudi Arabia Visit: गाजा में जंगबंदी को लेकर सऊदी अरब और अमेरिका करेंगे पहल, ब्लिकंन ने की मुलाकात

KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti